दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

2003 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे दिनेश मोंगिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास - icc cricket world cup 2003

पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने अपने संन्यास का एलान किया है. मोंगिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान मेंगिया भारतीय टीम का हिस्सा थे.

adieu

By

Published : Sep 18, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:58 AM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. मोंगिया ने 17 सितंबर देर शाम इसकी घोषणा की.

सौरव गंगुली की कप्तानी में साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान मेंगिया भारतीय टीम का हिस्सा थे. मोंगिया ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था.

देखिए वीडियो

अपने पहले मैच में वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे और केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे.गुवाहाटी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोंगिया ने पहला अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने में कामयाब रहे थे. साल 2002 में खेले गए इस मैच में उन्होंने 147 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन बनाए थे.इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 1 छक्का लगाया था.

2003 वर्ल्ड कप के दौरान दिनेश मोंगिया

लगभग 6 साल तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोंगिया ने भारत के लिए 57 वनडे औक 1 टी20 मैच खेला है.इन 57 मुकाबलों में मोंगिया ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए. वनडे मैचों में उनके नाम 1230 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 14 विकेट भी चटकाए हैं.मोंगिया ने आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेले गए इस मुकाबले में मोंगिया ने 17 रन बनाए थे.

ये भी पढ़े- विजय हजारे ट्रॉफी: पंत, धवन और सैनी दिल्ली टीम में शामिल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2006 में मेंगिया ने एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच जोहानिसबर्ग में खेला था.

इस मैच में भारत की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी और टीम के लिए बहूमूल्य 38 रन बनाए थे.

दिनेश को अपने क्रिकेट करियर में कभी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वे लंकाशायर और लीसेस्टरशायर के लिए खेल चुके हैं. दिनेश ने साल 2014 में आई फिल्म में हड्डी में एक्टिंग भी की थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details