दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video : हार्दिक की पुरानी फोटो देख कर बोल पड़े कार्तिक- लग रहा है तंबाकू खाकर थूक दिया है! -  हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या की पुरानी फोटो देख कर दिनेश कार्तिक ने कहा, "ऐसा लग रहा है थोड़ा तंबाकू खाकर थूक दिया तुम पर..."

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या

By

Published : Apr 27, 2020, 5:52 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट में कई मजेदार बातें कीं. इस चैट के दौरान हार्दिक आईपीएल 2020 के आयोजन और कॉफी विवाद को लेकर भी खुलकर बात की थी.

साथ ही कार्तिक ने हार्दिक की बचपन की फोटो देख कर उसका जमकर मजाक भी उड़ाया. कोरोनावायरस के कारण सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स थम गए हैं. ऐसे में क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिये एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और फैंस का इंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं.

इस वायरस के चलते आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है. दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत में हार्दिक ने बिना दर्शकों के आईपीएल का आयोजन करने की बात का समर्थन किया. हार्दिक की बात से उनके बड़े भाई क्रुणाल भी सहमत थे. इन्हीं सब चर्चा के बीच क्रुणाल ने हार्दिक की एक पुरानी फोटो दिखा दी. जिसपर कार्तिक ने उन्हें ट्रोल कर दिया.

वो तस्वीर तब की थी जब हार्दिक 13 साल के थे. क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम लाइव चैट में अचानक से हार्दिक की तस्वीर दिखाई, जिसमें उनके बाल कलर किए हुए थे. कार्तिक ये तस्वीर देखकर खुद को रोक नहीं पाए और हार्दिक को ट्रोल कर दिया.

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या

दिनेश कार्तिक ने इस फोटो को देखते ही कहा, “ऐसा लग रहा है थोड़ा तंबाकू खाकर थूक दिया तुम पर...”

कार्तिक की इस बात पर तीन खिलाड़ी जोर-जोर से हंसने लगे. गौरतलब है कि हार्दिक और क्रुणाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हैं.

खाली मैदान में आईपीएल करवाने की सलाह को हार्दिक ने स्मार्ट ऑप्शन बताया. उन्होंने कहा, “यह बिलकुल अलग होगा. हम भीड़ के सामने खेलने के आदी हैं. इससे कंपीटिशन की भावना आती है. मैंने रणजी ट्रॉफी में बिना दर्शकों के भी खेला है. यह एक अलग एहसास है. ईमानदारी से कहूं तो बंद दरवाजों के पीछे आईपीएल हो सकता है. यह एक स्मार्ट ऑप्शन होगा. कम से कम लोग घर में तो एंटरटेन होंगे.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details