नई दिल्ली : क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बयान पर कहा है कि इस पर बात करना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी. श्रीसंत ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर निकलवाने में कार्तिक का हाथ था. श्रीसंत को बीसीसीआई ने अगस्त-2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद अजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. श्रीसंत ने हालांकि हमेशा इस आरोप से इनकार किया.
दिनेश कार्तिक ने श्रीसंत के टीम से निकाले जाने वाले बयान पर कुछ भी कहने से इनकार किया - sree sant
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बयान से दूरी बनाना बेहतर समझा.
Dinesh Kartik
कार्तिक ने केरल के श्रीसंत के बयान के बारे में कहा कि इस पर टिप्पणी मात्र करना भी नासमझी होगी.
एक अंग्रेजी अखबार ने दिनेश कार्तिक के हवाले से लिखा है "हां, मैंने श्रीसंत का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है उनके भारतीय टीम से बाहर जाने का कारण मैं था. इस आरोप पर प्रतिक्रिया मात्र देना भी नासमझी होगी."
Last Updated : Oct 23, 2019, 1:50 PM IST