दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी के संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक ने की जर्सी नंबर 7 रिटायर करने की मांग - दिनेश कार्तिक news

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 16 अगस्त की सुबह धोनी की फोटो शेयर की, जिस पर ऊपर लिखा हुआ है, '#RetireTheNumber7Jersey'.

By

Published : Aug 16, 2020, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मांग की है कि महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में उनकी जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया जाए. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 को रिटायर किया जा चुका है.

तेंदुलकर ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. 2017 में शार्दुल ठाकुर ने जर्सी नंबर-10 का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद फैन्स ने इस बात की मांग की थी कि तेंदुलकर के जर्सी नंबर-10 को रिटायर कर दिया जाए. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फैसला लिया कि तेंदुलकर को ट्रिब्यूट के तौर पर उनका जर्सी नंबर रिटायर कर दिया जाए.

दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की शनिवार को घोषणा कर दी. धोनी ने अपने इस बड़े फैसले का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया.

कार्तिक ने 16 अगस्त की सुबह धोनी की फोटो शेयर की, जिस पर ऊपर लिखा हुआ है, '#RetireTheNumber7Jersey'.

कार्तिक ने अपने ट्वीटर पोस्ट पर भी धोनी की जर्सी को रिटायर करने की मांग करते हुए लिखा, ये आखिरी फोटो है जो विश्व कप सेमीफाइनल के बाद खींची गई थी. इस सफर में काफी यादें हैं. उम्मीद करते हैं कि बीसीसीआई लिमिटेड ओवर क्रिकेट से धोनी की जर्सी नंबर 7 रिटायर कर दे. दूसरी पारी के लिए शुक्रिया. मुझे पता है कि आपको वहां भी काफी सरप्राइज मिलेंगे.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए शांति से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया.

धोनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत शुक्रिया. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझिए."

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. तब से वह टीम से बाहर चल रहे थे और उनके संन्यास की अटकलें तेज थी.

धोनी की कप्तानी में भारत ने टी-20 विश्व कप-2007 जीता और 28 साल बाद 2011 में भारत को वनडे विश्व कप दिलाया. इसके अलावा धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी दिलाई और टेस्ट में टीम को नंबर-1 बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details