अहमदाबाद :भारत और तमिल नाडु क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब एक नए अवतार में नजर आएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में वे कमेंट्री करते दिखेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं, जो 12 मार्च से शुरू होंगे.
फिलहाल दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. पांच टी-20 अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे और वनडे सीरीज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेली जाएगी.
टाइम्स नाउ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपना आखिरी वनडे मैच 2019 विश्व कप में खेलने वाले दिनेश कार्तिक अब उन खिलाड़ियों को सूची में शामिल होंगे जो क्रिकेट से संन्यास लिए बिना कमेंट्री करेंगे. इस लिस्ट में हरभजन सिंह भी हैं. इसकी घोषणा स्काई स्पोर्ट्स ने की थी. उन्होंने कहा था कि कार्तिक और स्टुअर्ट ब्रॉड एक साथ इन सीरीज में कमेंट्री करेंगे.