दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत बनाम इंग्लैंड के सीमित ओवर सीरीज में कमेंट्री करेंगे दिनेश कार्तिक - ind vs eng news

कमेंट्री पैनल में डेविड लॉयड, नासेर हुसैन, इयान वॉर्ड, इबोनी रेनफॉर्ड ब्रेंट, माइकल एथर्टन और रॉब हैं. कार्तिक इस सूची में इकलौते भारतीय हैं.

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

By

Published : Feb 23, 2021, 6:32 AM IST

Updated : Feb 23, 2021, 12:58 PM IST

अहमदाबाद :भारत और तमिल नाडु क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब एक नए अवतार में नजर आएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीमित ओवर की सीरीज में वे कमेंट्री करते दिखेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं, जो 12 मार्च से शुरू होंगे.

फिलहाल दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. पांच टी-20 अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे और वनडे सीरीज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेली जाएगी.

देखिए वीडियो

टाइम्स नाउ न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपना आखिरी वनडे मैच 2019 विश्व कप में खेलने वाले दिनेश कार्तिक अब उन खिलाड़ियों को सूची में शामिल होंगे जो क्रिकेट से संन्यास लिए बिना कमेंट्री करेंगे. इस लिस्ट में हरभजन सिंह भी हैं. इसकी घोषणा स्काई स्पोर्ट्स ने की थी. उन्होंने कहा था कि कार्तिक और स्टुअर्ट ब्रॉड एक साथ इन सीरीज में कमेंट्री करेंगे.

कमेंट्री पैनल में डेविड लॉयड, नासेर हुसैन, इयान वॉर्ड, इबोनी रेनफॉर्ड ब्रेंट, माइकल एथर्टन और रॉब हैं. कार्तिक इस सूची में इकलौते भारतीय हैं. आपको बता दें कि कार्तिक अपना घरेलू सीजन खत्म कर के कमेंट्री करने जाएंगे. जारी विजय हजारे ट्रॉफी के लीग स्टेज मैच एक मार्च से होंगे. तमिल नाडु को अपना आखिरी फिक्चर 28 फरवरी को खेलना है. मैचों का दूसरा राउंड सात मार्च से खेला जाएगा और 14 मार्च को इसका फाइनल होगा.

यह भी पढ़ें- दुती चंद इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स में हिस्सा नहीं लेंगी

आपको बता दें कि 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को अहमदाबाद में टी-20 मैच खेले जाएंगे. वहीं, 23, 26 और 28 मार्च को वनडे मैच खेले जाएंगे.

Last Updated : Feb 23, 2021, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details