कोलकाता :दिनेश कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहेंगे. टीम के नए कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
कोलकाता ने गुरुवार को जारी नीलामी में इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन को खरीदा है. ऐसे में लग रहा था कि वह आने वाले सीजन में टीम की कप्तानी कर सकते हैं. मैक्कलम ने हालांकि इस बात से इनकार कर दिया है.
कोलकाता के लिए खेल चुके मोर्गन को इस बार टीम ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसमें दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी.
कोलकाता के नए कोच मैक्कलम ने यहां जारी नीलामी के पहले ब्रेक में संवाददाताओं से कहा, "दिनेश निश्चित तौर पर हमारे कप्तान रहेंगे. हम नेतृत्व समूह में ज्यादा से ज्यादा अनुभव चाहते थे और मोर्गन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं."
उन्होंने कहा, "वह दिनेश के लिए पक्के सेनापति के तौर पर काम करेंगे और साथ ही नंबर-4 की कमी पूरी करेंगे. वह इस समय शानदार फॉर्म में हैं."
कोलकाता ने आस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को भी अपने साथ जोड़ा जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने 15.50 करोड़ रुपये दिए हैं. इसी के साथ कमिंस लीग के इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.
दिनेश कार्तिक ही संभालेंगे कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान, मैक्कलम ने की पुष्टि - इंडियन प्रीमियर लीग
केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कलम ने कहा है कि दिनेश कार्तिक ही उनके कप्तान रहेंगे. इसकी जानकारी केकेआर के ट्विटर पेज ने दी है.
dinesh karthik
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Auction: कॉट्रेल-चावला पर हुई रुपयों की बरसात, डेल स्टेन को नहीं मिला खरीदार
वहीं विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच को खरीदा है. इस पर बेंगलोर के कोच माइक हेसन ने कहा, "फिंच अपने साथ अच्छा खासा अनुभव लेकर आते हैं. विदेशी खिलाड़ियों में लीडरशीप की बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें खरीदा गया है. हम कुछ ऐसा चाहते थे कि जिसके पास अनुभव हो."