कोलकाता : जब कोलकाता नाइटराइडर्स ने गौतम गंभीर को 2018 में टीम रिटेन न करने का फैसला लिया था तब सबकी निगाहें इस बात पर भी थी कि केकेआर की कमान किसको दी जाएगी. कप्तानी के लिए दिनेश कार्तिक का चुना जाना कई लोगों के लिए हैरान करने वाला फैसला था. विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने कप्तान के तौर पर पहले सीजन में अपनी टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाया था. 2019 में उनसे फैंस को काफी उम्मीद थी लेकिन फैंस का दिल तब टूटा जब वे प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सके.
केकेआर ने अपने ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर खुद को निर्भर कर लिया था. इसके कारण वे पीछे रह गए. 2019 के असफल सीजन के बारे में रसेल ने कहा था कि वे टीम द्वारा लिए गए कई फैसलों से खुश नहीं थे. उन्होंने टीम की हार के पीछे खराब फैसलों के बारे में खुल कर बात की थी जिसके बाद बताया जाने लगा कि दिनेश कार्तिक के साथ उनके संबंध ठीक नहीं हैं.