दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गौतम गंभीर की सलाह, बल्लेबाजी क्रम में ये बदलाव कर सकते है दिनेश कार्तिक - आईपीएल 2020

केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि सुनील नारायण से पारी की शुरुआत कराने की बजाय उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

By

Published : Oct 4, 2020, 5:27 PM IST

शारजाह:कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि इस टीम के मौजूदा कप्तान दिनेश कार्तिक को इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसेल के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए.

गंभीर ने इसके साथ ही कहा कि सुनील नारायण से पारी की शुरुआत कराने की बजाय उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए.

सुनील नारायण

कार्तिक की मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 30 रन की पारी को छोड़ दें तो अभी तक वह बल्लेबाजी में खास योगदान नहीं दे पाए हैं जबकि वह मॉर्गन से पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पांचवें नंबर पर उतरकर उन्होंने केवल पांच रन बनाए जबकि मॉर्गन (18 गेंदों पर 44) और राहुल त्रिपाठी (16 गेंदों पर 36) क्रमश: छठे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए.

कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल

गंभीर ने कहा, "राहुल त्रिपाठी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए. दिनेश कार्तिक को मॉर्गन और रसेल के बाद छठे नंबर पर उतरना चाहिए. सुनील नारायण को आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर मॉर्गन चौथे और रसेल पांचवें नंबर पर आते हैं तो दिनेश कार्तिक उनके बाद क्रीज पर उतर सकते हैं."

इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को लगता है कि कार्तिक का स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 19वां ओवर सौंपना सही फैसला नहीं था. इस ओवर में 20 रन गए थे.

इयोन मॉर्गन

उन्होंने कहा, "आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को 18वां, 19वां और 20वां ओवर करना चाहिए, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. पैट कमिंस से इन ओवरों में गेंदबाजी करानी चाहिए. अगर स्पिनर से करानी है तो सुनील नारायण हैं. यहां तक कि शिवम मावी को आजमाया जा सकता है जिन्होंने पिछले मैचों में अच्छी गेंदबाजी की.'

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम

उन्होंने कहा, 'आंद्रे रसेल यह भूमिका निभा सकते हैं. आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को गेंद सौंपनी चाहिए. हां, वरुण चक्रवर्ती ने पहले कुछ ओवर अच्छे किए थे लेकिन आप एक युवा स्पिनर से 19वें ओवर में अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं कर सकते और वह भी शारजाह में. संभवत: यह गलत आकलन था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details