'धोनी के रहते मैं तो वर्ल्ड कप टीम में फर्स्ट एड बॉक्स की तरह हूं' - टीम इंडिया
वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक ने बताया कि कैसे चयनकर्ताओं ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि रिषभ पंत और उन्हें बराबर का मौका मिलेगा और मुझे ये तरीका बेहद पसंद आया.
दिनेश कार्तिक
कोलकाता :विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दूसरे विश्वकप के लिए चुने जाना दिनेश कार्तिक के लिए एक सपने जैसा है. मीडिया से बात करते हुए दिनेश ने कहा कि 2019 के विश्वकप की उनकी यात्रा शुरू हुई थी साल 2017 से जब उनकी टीम में वापसी हुई थी.
उन्होंने कहा कि मैंने उस समय सोचा था कि अगर मैं अगर कुछ खास पाया तो मैं भी उस टीम का हिस्सा हो सकता हूं जो विश्व कप खेलने इंग्लैंड जाएगी.