दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रास्ता मुश्किल भरा होगा लेकिन वादा है हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे.. IPL 2020 से पहले दिनेश कार्तिक ने कहा - Dinesh karthik latest news

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि ये आईपीएल अलग होगा. दुनियाभर में जो हुआ, उससे हमें काफी दुख हुआ और क्रिकेट खेलना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा.

दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक

By

Published : Aug 23, 2020, 9:22 AM IST

अबु धाबी :कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल 2020 से पहले कड़े अभ्यास की कमी खलेगी लेकिन दो बार की चैम्पियन टीम अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है. राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी गुरूवार को दुबई पहुंच गए थे जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम रात में दुबई पहुंची.

दरअसल, कार्तिक ने केकेआर की वेबसाइट से कहा, “ये आईपीएल अलग होगा. दुनियाभर में जो हुआ, उससे हमें काफी दुख हुआ और क्रिकेट खेलना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा. लेकिन हम समझते हैं कि जब हम खेलेंगे तो हम हमारे प्रशसंकों के चेहरों पर मुस्कान लायेंगे.”

दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा, “हां, हम बायो-बबल में रहेंगे. हां, हमने पिछले कुछ महीनों में इतनी कड़ी ट्रेनिंग नहीं की है और न ही खेले हैं. हां, रास्ता भले ही मुश्किलों भरा होगा. लेकिन हम वादा करते हैं कि अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे.”

केकेआर को ईडन गार्डन्स पर दर्शकों से मिलने वाले समर्थन की कमी खलेगी लेकिन कार्तिक का मानना है कि प्रत्येक खिलाड़ी यूएई में खेलते हुए अपने स्थल की याद को दिल में रखकर खेलेगा. केकेआर के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि लॉकडाउन का उन पर बुरा असर पड़ा.

कुलदीप ने कहा, “शुरू में जब लॉकडाउन लगा था तो इसके हिसाब से तालमेल बिठाना काफी मुश्किल था क्योंकि हम आउटडोर अभ्यास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन अब मैं पूरी तरह से तैयार हूं. बल्कि अगर अब सात दिन के अंदर मैच हो जाए तो भी मुझे खुशी होगी. मैं खेलने के लिये बेकरार हूं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details