नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान कोई गतिविधि नहीं होने से शरीर 'जॉम्बी मोड' में चला गया है और मैच फिटनेस हासिल करने में कम से कम चार सप्ताह लगेंगे.
कार्तिक ने कहा कि अभ्यास शुरू करने के बाद क्रिकेटरों को धीरे धीरे आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा, "खुद को ढालना आसान नहीं होगा. कम से कम चार हफ्ते लगेंगे. धीरे धीरे शुरूआत करनी होगी."
उन्होंने कहा, "अभी चेन्नई में लॉकडाउन में काफी रियायतें हैं तो अनुमति लेकर अभ्यास कर सकते हैं. मैं भी वही करूंगा लेकिन धीरे धीरे. घर बैठे बैठे शरीर अकड़ गया है."
इससे पहले कार्तिक ने एक शो पर बात करते हुए कहा था, "मैं अपने आप को साबित करने के लिए इस तरह के मौके का इंतजार कर रहा था. मैंने इस तरह की स्थिति के लिए अभ्यास किया था. जब हकीकत में इस तरह की स्थिति आई तो मुझे उस स्टेज पर मजा आया. काफी कुछ ऑटो मोड पर हो गया था."
यह भी पढ़ें- क्यों पाकिस्तान से अब अच्छे तेज गेंदबाज नहीं निकल रहे.. इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
उन्होंने कहा, "जब आप काफी अभ्यास करते हैं और वो स्थिति आपके सामने आ जाती है तो आप जानते हो कि क्या करना है. मुझे विश्वास था कि हम मैच जीत जाएंगे. दो ओवरों में 34 रन चाहिए थे तब भी मैं सोच रहा था कि मैं इस मैच को जीत सकता हूं."