हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मानना है कि कोरोनावायरस के बाद क्रिकेट शुरू होने पर खिलाड़ियों को लय में लौटने के लिए कम से कम चार हफ्ते लग जाएंगे. कोरोनावायरस की वजह से क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ गई हैं और खिलाड़ी लंबे समय से अपने-अपने घरों में ही हैं. हालांकि अब क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की तैयारियां चल रही है.
कार्तिक ने एक शो के दौरान कहा है कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल के साथ काफी समय बिताया. उन्होंने कहा, "पहले घर में ट्रेनिंग करना अच्छा लगता था लेकिन दो से चार हफ्ते में ही बोर हो गया था, फिर पत्नी को देखा जो रोज ट्रेनिंग करती थीं. उसको देखकर एक बार फिर से मैं ट्रेनिंग करने लगा."
कार्तिक ने कहा, "मेरी ही तरह उनकी भी स्थिति है. उन्हें भी नहीं पता कि उनका अगला टूर्नामेंट कब होगा. मेरे ख्याल से स्कवॉश से पहले क्रिकेट शुरू होगा, इसके बावजूद वो लगातार ट्रेनिंग करती रहती हैं. जब आप घर में किसी को ऐसा करते देखते हैं तो आपका मन भी ट्रेनिंग में लगने लगता है."