दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे इस टीम की कप्तानी - tamilnadu cricket team news

दिनेश कार्तिक को विजय हजारे ट्रॉफी के 2019-20 सीजन के लिए तमिलनाडु टीम का कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय और अभिनव मुकुंद को भी टीम का हिस्सा बनाया गया हैं.

dinesh karthik

By

Published : Sep 15, 2019, 10:39 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:16 PM IST

चेन्नई :खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक को अब एक नई जिम्मेदारी मिली है. कार्तिक को विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम की कप्तानी करेंगे.

इस टूर्नामेंट का आयोजन 24 सितंबर से 16 अक्टूबर तक किया जाएगा. तमिलनाडु टीम में दिनेश कार्तिक के साथ- साथ हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और वाशिंगटन सुंदर भी है.

देखिए वीडियो
विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विजय शंकर चोट के कारण बीच टूर्नामेंट से ही वापस लौट गए थे. वे टीएनपीएल में लौटे, लेकिन फिर चोटिल हो गए और ए सीरीज नहीं खेल सके थे.
मुरली विजय और अभिनव मुकुंद

भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय और अभिनव मुकुंद भी टीम का हिस्सा हैं. फिलहाल टीम तिरूपुर में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है.वहीं, रविचंद्रन अश्विन कुछ वक्त पहले ही वेस्टइंडीज के दौरे से वापस लौटे हैं, लेकिन उन्हें विजय हजारे टीम में जगह नहीं मिली है.वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.



तमिलनाडु टीम :

दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मुकुंद, मुरली विजय, बाबा अपराजित, एम अश्विन, एमएस वाशिंगटन सुंदर, आर साइ किशोर, एन जगदीशन, टी नटराजन, के विग्नेश, एम मोहम्मद, एम सिद्धार्थ, अभिषेक तंवर, सी हरि निशांत, जे कौशिक.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details