हैदराबाद :ब्रेक द बीयर्ड चैलेंज से तो हर कोई वाकिफ है, ये क्रिकेटर्स के बीच खूब चलता है. एक बार फिर इसका ट्रेंड चला है. कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक भी अपने नए लुक में नजर आए.
कार्तिक को मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने ब्रेक द बीयर्ड चैलेंज दिया था जिसके बाद कार्तिक ने वीडियो शेयर कर इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया. अब उन्होंने वैन डाइक बीयर्ड रखी है.
कार्तिक ने वीडियो शेयर किया जिस पर हार्दिक पांड्या ने कमेंट लिखा- मेरा क्यूटी.
गौरतलब है कि कोलकता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाए. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी.