दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने माफी मांगी, शराब के नशे में चलाई थी गाड़ी - क्रिकेटर

श्रीलंका टेस्ट टीम के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने से हुई दुर्घटना के मामले में सोमवार को कोर्ट में माफी मांगी.

CAR

By

Published : Apr 2, 2019, 5:19 AM IST

कोलंबो : दिमुथ करूणारत्ने ने शराब के नशे में गाड़ी चलाने की वजह से इस दुर्घटना में तिपहिया वाहन का चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार को इस सड़क दुर्घटना के बाद तीस साल के करुणारत्ने को हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया था.

दिमुथ करूणारत्ने


उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उनका लाइसेंस रद्द कर दिया और मामले की सुनवाई के लिए दो मई की तारीख तय की.
दुर्घटना क्षतिग्रस्त हुआ तिपहिया वाहन


करुणारत्ने ने अपने बयान में कहा, 'मेरी यह हरकत श्रीलंकाई राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पूरी तरह से अशोभनीय थी और मैं इस घटना के लिए आप सभी से माफी मांगता हूं.

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा कि वह जरूरी कार्रवाई करने से पहले मामले की जांच करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details