दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बिना आईपीएल के क्रिकेट कैलेंडर के बारे में सोचना मुश्किल : जोंटी रोड्स - IPL

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक स्थिति बेहतर होगी और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन हो सकेगा.

Former South African cricketer Jonty Rhodes
Former South African cricketer Jonty Rhodes

By

Published : Jul 9, 2020, 1:19 PM IST

नई दिल्ली : जोंटी रोड्स ने कहा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से इस कदर भावनात्मक रूप से जुड़ चुके हैं कि उनके लिए बिना आईपीएल के साल बीत जाने के बारे में सोचना काफी मुश्किल है.

आईपीएल

विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर खेलते हैं

जोंटी ने कहा कि आईपीएल-2008 से ही क्रिकेट कैंलेंडर का अहम हिस्सा हैं और भारत के लिए नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए ये काफी अहम टूर्नामेंट है क्योंकि इसमें विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर खेलते हैं.

जोंटी ने एक समाचार एजेंसी से विशेष बातचीत में कहा, "बिना आईपीएल के साल गुजर जाने के बारे में सोचना काफी मुश्किल है. ये 2008 से ही क्रिकेट कैलेंडर का काफी अहम हिस्सा है. शुरू से ही बीसीसीआई की कोशिश रहती है कि हर साल आईपीएल हो. ये आर्थिक रूप से भी काफी अहम है और खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर भी.

इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलते है. इसलिए इसके बिना किसी साल के गुजर जाने की कल्पना करना मुश्किल है. मेरे लिए तो इसके बिना क्रिकेट कैलेंडर के समाप्त होने की उम्मीद भी बेमानी है."

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के साथ जोंटी रोड्स

हम आईपीएल देख सकें

मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच रह चुके जोंटी ने कहा, "उम्मीद है कि साल के अंत तक स्थिति बेहतर हो और हम आईपीएल देख सकें. हम जानते हैं कि ये खाली स्टेडियमों में खेला जाएगा. इस बार ये टीवी के लिए होगा. टीवी के प्रोड्यूसर कैसे बिना दर्शकों के माहौल बनाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.

आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया है. अब बीसीसीआई इसके लिए सितंबर-अक्टूबर की समय सीमा देख रही है लेकिन उस समय टी-20 विश्व कप भी होना है. हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि इस महामारी के कारण टी-20 विश्व कप को भी स्थगित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details