नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अपनी गेंदबाजी एक्शन के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए सभी प्रारूपों में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध रखना मुश्किल होगा.
अख्तर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब शो में कहा, "बुमराह के पास एक मुश्किल एक्शन है. वो सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते हैं."
उन्होंने कहा, "ये उनकी बहादुरी है कि उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना कौशल दिखाया. वो बहुत मेहनती लड़का है और बहुत फोकस्ड है. वो जानते हैं कि वो कहां जाना चाहता है. लेकिन क्या उनकी पीठ उनका समर्थन करेगी. तब तक जब उनकी पीठ पर इतना भार होगा."
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अख्तर ने आगे कहा, "मैं उनके मैच देख रहा था इससे पहले कि वो टूट गया. मैं अपने दोस्तों से कह रहा था कि वो टूट जाएगा. उन्होंने (दोस्तों) मुझे बताया कि ये सिर्फ 4-5 कदम रन-अप था. मैंने उन्हें बताया कि ये कदमों का सवाल नहीं है, बल्कि डिलीवरी स्ट्राइड के दौरान लोडिंग के बारे में है, उनकी पीठ इतने अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी."
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्होंने कहा, "एक झपकी आ जाएगी और वो हो गई. मुझे लगता है कि एक दो टेस्ट मैचों के बाद वो टूट गया. उसे बहुत सावधान रहना होगा और उनके कप्तान को भी क्योंकि आपको ऐसी बहुत कम प्रतिभाएं मिलती हैं."