माउंट मोउंनगानुई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को आउट करने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने इसका श्रेय अनुकूल पिचों को दिया. आकलैंड में शनिवार को खेले गए दूसरे वनडे समेत साउदी अब तक सभी प्रारूपों में कोहली को नौ बार आउट कर चुके हैं.
साउदी ने कहा, "वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसकी ज्यादा कमजोरियां नहीं हैं. विकेट से नई गेंदों को मदद मिल रही है और सही दिशा में गेंद डालने पर सफलता मिलती है. यह सब पिच से मदद मिलने की बात है."
उन्होंने कहा, "मेरा काम विकेट लेना है. विराट महान खिलाड़ी हैं और वह शानदार फॉर्म में हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए तो वह शानदार हैं. मुझे नहीं पता था कि मैंने उसे सबसे ज्यादा बार आउट किया है."
उन्होंने कहा कि भारत पर वनडे सीरीज में मिली जीत पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उनकी टीम इस प्रारूप में लगातार अच्छा खेल रही है और विश्व कप फाइनल तक पहुंची है.
वनडे में विराट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज अगला मैच बे ओवल मैदान पर है जो हैमिल्टन और ऑकलैंड से अलग है. साउदी ने कहा कि न्यू जीलैंड के मैदानों के अनुकूल ढलना चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह दुनिया के किसी भी मैदान पर लागू होता है. उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड में खेलना अलग है आपको अलग-अलग हालात में ढलना होता है. कुछ क्रिकेट मैदान हैं और कुछ रग्बी मैदान हैं. अलग-अलग मैदानों पर खेलना चुनौतीपूर्ण है."
आपको बता दे कि विराट कोहली को वनडे में सबसे ज्यादा छह बार टीम साउदी और रवि रामपाल ने आउट किया.