दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कुलदीप यादव ने की धोनी की तारीफ, कहा- उनके रहते कोच की याद नहीं आती -  कुलदीप यादव

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी के कारण उन्हें अपने कोच की कमी नहीं खलती क्योंकि दोनों स्पिन को लेकर एक समान सोच रखते हैं.

Kuldeep yadav
Kuldeep yadav

By

Published : Apr 24, 2020, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और कहा है कि पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा गेंदबाज बनने में उनकी मदद की.

कुलदीप ने यहां तक कह दिया कि धोनी के कारण उन्हें अपने कोच की कमी नहीं खलती क्योंकि दोनों स्पिन को लेकर एक समान सोच रखते हैं.

कुलदीप ने एक स्पोटर्स एप पर जारी वीडियो में कहा, "मैं कोई एक बात याद नहीं कर सकता, क्योंकि वह विकेट के पीछे से काफी सारी चीजें बताते थे. वह हमेशा कहते थे कि गेंद को स्पिन कराना है न की फ्लैट रखना है. धोनी से यह मैंने सबसे अच्छी बात सीखी है और इसी कारण मुझे कभी अपने कोच की कमी महसूस नहीं हुई."

धोनी के साथ कुलदीप यादव
स्पिनर से जब पूछा गया कि वो किस गेंदबाज को सुपर ओवर में गेंदबाजी करना पसंद नहीं करेंगे तो कुलदीप ने मुंबई के सूर्यकुमार यादव का नाम लिया और कहा कि वह स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं.उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार को मैं गेंदबाजी करना पसंद नहीं करूंगा, क्योंकि वह स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह मेरे खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं वो शानदार है. रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी स्पिन को अच्छा खेलते हैं."
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव का करियर अबतक शानदार रहा है. कुलदीप ने खेले गए कुल छह टेस्ट मैचों में 24 विकेट झटके हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 60 मैचों में 104 विकेट झटके हैं. टी20 की बात करें तो कुलदीप के नाम 21 मैचों में 39 विकेट हैं.

वर्तमान समय में कुलदीप यादव कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं. अगर 2020 आईपीएल सत्र खेला गया तो वह इस साल भी केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे.

आईपीएल में कुलदीप यादव

गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है. आईपीएल का आयोजन पहले 29 मार्च से होने वाला था, फिर इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया. देशव्यापी लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने इसे अनिश्चित काल स्थगित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details