दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एडुल्जी ने मानार्थ पास के लिए एमसीए अध्यक्ष को लिखा ईमेल - एमसीए

डायना एडुल्जी ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को ईमेल में लिखा, 'मैं डायना एडुल्जी भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान हूं, मुझे प्रेसिडेंट बाक्स के दो मानार्थ पास मिलते थे. आप पिछले मैचों के रिकार्ड की जांच कर सकते हैं.'

Diana Edulji
Diana Edulji

By

Published : Dec 11, 2019, 11:08 AM IST

मुंबई: प्रशासकों की समिति (सीओए) की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए मानार्थ पास की मांग की.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल को भेजे एक ईमेल में पास का अनुरोध किया है.

एडुल्जी ने कहा कि इससे पहले उन्हें मुंबई में होने वाले मैचों के लिए एमसीए से मानार्थ पास मिलता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, "मैं, डायना एडुल्जी भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान हूं, मुझे प्रेसिडेंट बाक्स के दो मानार्थ पास मिलते थे. आप पिछले मैचों के रिकार्ड की जांच कर सकते हैं. आपको मेरा नाम सचिन (तेंदुलकर), (सुनील) गावस्कर, नारी कांट्रेक्टर, (दिलीप) वेंगसरकर और स्वर्गीय (अजीत) वाडेकर के साथ मिलेगा."

डायना एडुल्जी

इस पूर्व खिलाड़ी ने पत्रकारों से कहा कि, 'उन्होंने एमसीए अध्यक्ष को ईमेल भेजा है लेकिन अभी तक कोई पास नहीं मिला है.'

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चूंकि एडुल्जी ने एमसीए अध्यक्ष को लिखा है, इसलिए उनके पास जारी करने को लेकर फैसला उन्हें ही करना है.

अधिकारी ने दावा किया कि एडुल्जी ने पास के लिए एमसीए सचिव संजय नाइक या संयुक्त सचिव शाहआलम शेख से संपर्क नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details