दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान : रोहित - उपकप्तान रोहित

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है.

Rohit Sharma, MS Dhoni, NZVSiND
Rohit Sharma, MS Dhoni, NZVSiND

By

Published : Feb 3, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:14 AM IST

नई दिल्ली : भारत के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित ने हाल ही में एक शो में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कहा, "एमएस धोनी को सबसे शांत क्रिकेटर हैं. इससे उन्हें मैदान पर अच्छे फैसले लेने में मदद मिली. उनके पास सभी तीनों आईसीसी खिताब हैं.

महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियां

युवा गेंदबाजों को दबाव में संभालते देखा है

इसके अलावा वो आईपीएल की भी कई ट्रॉफी जीत चुके हैं. वो भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं और इसकी वजह उनका शांत और सहज रवैया है जो वे तनाव और दबाव के क्षणों में भी बनाए रखते हैं."

टी-20 रैंकिंग : राहुल दूसरे नंबर पर पहुंचे, बुमराह की लंबी छलांग

रोहित ने साथ ही कहा, "मैंने उन्हें कई युवा गेंदबाजों को दबाव में संभालते देखा है. वे उनके पास जाते हैं, उनके कंधे पर हाथ रखते हैं और उनसे बात करते हैं कि उन्हें क्या करने की जरूरत है." उन्होंने कहा, "जब कोई युवा खिलाड़ी सीनियर खिलाड़ियों से ऐसा व्यवहार हासिल करता है तो उसका विश्वास काफी बढ़ जाता है और वो टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता है."

रोहित को पिंडली में लगी चोट

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में चोटिल हुए रोहित शर्मा

रोहित को रविवार को माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में बल्लेबाजी करते समय पिंडली में चोट लग गई थी. इसके बाद वो रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और फिर वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा पिंडली में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details