दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आपस में भिड़ गए धोनी-रोहित के फैंस, सहवाग ने की शांति की अपील

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन फैंस से ट्विटर के जरिए अपील की है कि टीम इंडिया को एक टीम के तौर पर वो याद रखें.

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग
पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग

By

Published : Aug 23, 2020, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में उस समय एक अलग ही घटना देखने को मिला जब पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के फैंस आपस में हाथापाई पर उतर आए. उनके इस हरकत को देख पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनसे एक दूसरे से झगड़ा नहीं करने की अपील की है.

रोहित और धोनी के फैंस अपने-अपने हीरो के पोस्टर लेकर जोश में सड़कों पर निकले थे. जहां धोनी के फैंस उनके संन्यास की खबर के बाद ऐसा कर रहे थे वहीं रोहित के फैंस उन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुने जाने का जश्न मना रहे थे.

पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग

एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच कुछ अनजान लोगों ने रोहित शर्मा के पोस्टर फाड़ दिए, जिसके बाद दोनों फैंस आपस में भिड़ गए. इसी बीच एक फैन को कुछ लोगों ने खेत में जाकर जमकर पीटा.

सहवाग ने इस घटना पर सभी फैंस से शांति बनाए रखने की अपील की है.

सहवाग ने ट्विटर पर कहा, "क्या करते हो पागलों. खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं या ज्यादा बात नहीं करते बस काम से काम रखते हैं. पर कुछ फैंस अलग ही लेवल के पागल है. झगड़ा-झगड़ी मत करो. टीम इंडिया को एक टीम के तौर पर याद रखो."

रोहित ने धोनी की कप्तानी में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. रोहित ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की तारीफ की थी.

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की चयन समिति ने क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, रानी रामपाल, रेसलर विनेश फोगाट और थंगावेलू को राजीव गांधी पुरस्कार के लिए चुना था. देश के सर्वोच्च खेल रत्न पुरस्कार के इतिहास में ये पहला मौका है, जब एक साथ चार खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details