गुरुग्राम :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम के संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे.
यहां उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में पूछे गए सवालों का दिल खोल कर जवाब दिया. उन्होंने क्रिकेट से जुड़े सवालों के भी बेबाकी से जवाब दिए.
धोनी ने अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर किया बड़ा खुलासा - Dhoni made a big disclosure about his batting order
महेंद्र सिंह धोनी ने उनकी जिंदगी पर बनी फिल्म के बारे में भी खुल कर बात की. उन्होंने कहा उस फिल्म में जो भी दिखाया गया कुछ चीजें उससे काफी अलग भी थी.
ये भी पढ़े- 2011 विश्व कप फाइनल के हीरो गंभीर ने बताई अधूरे शतक की कहानी, धोनी को ठहराया दोषी
वहीं मैच की हार जीत पर बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि सभी टीम जीतेने के लिए ही खेलती है लेकिन अगर भारतीय टीम 100 में से 90 मुकाबलो में भी जीत दर्ज कर लेती है तब भी प्रशंसकों की उम्मीद बरकरार ही रहती है.
साथ ही उन्होंने कहा, कि 'मैं इंडिया के लिए खेलूंगा. मैं हमेशा अपनी टीम के लिए बेस्ट देना चाहता हूं फिर चाहे मुझे किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाए. मैं हमेशा अपने दिमाग में एक लक्ष्य तय करके बल्लेबाजी करता था.'