नई दिल्ली:मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का कहना है कि हेलीकॉप्टर शॉट के जनक महेंद्र सिंह धोनी को उनका हेलीकॉप्टर शॉट काफी पसंद आया है. गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार्दिक ने 15 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. जिसमें हेलीकॉप्टर शॉट भी शामिल था.
आपको बता दें हार्दिक इन दिनों शानदार फार्म में चल रहै हैं और लगातार रन बना रहे हैं. दिल्ली के खिलाफ भी अपनी इस पारी में हार्दिक ने तीन छक्के लगाए और इनमें से एक छक्का हेलीकॉप्टर शॉट पर लगाया गया. इससे पहले हार्दिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी यह शॉट खेला था.