दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बड़ी खबर: BCCI कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होते ही मैदान पर उतरे धोनी - RANJI TROPHY NEWS

बीसीसीआई ने धोनी को सैंट्रल कॉनट्रैंक्ट वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया है. लेकिन इसी बीच धोनी ने झारखंड की रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है.

dhoni
dhoni

By

Published : Jan 16, 2020, 7:26 PM IST

रांची: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुबंध सूची से बाहर किए गए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया.

38 वर्षीय धोनी रांची में अपनी घरेलू टीम के नेट अभ्यास सत्र के दौरान उपस्थित थे. इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिये खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए.

एमएस धोनी
इसी दिन बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर किया.

ये भी पढ़े- बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, हफीज और मलिक की हुई टीम में वापसी

झारखंड टीम प्रबंधन के करीबी सूत्रों ने कहा, 'यहां तक कि हमें भी पता नहीं था कि वे हमारे साथ अभ्यास करने के लिए आ रहे हैं. ये सुखद आश्चर्य था. उन्होंने कुछ देर तक बल्लेबाजी की'

बीसीसीआई का लोगो
झारखंड अपना अगला मैच रांची में रविवार से उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगा. धोनी ने 9 जुलाई को भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है.उस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details