दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'धोनी अब भी शानदार खेल रहे हैं, रिटायरमेंट का फैसला उन पर छोड़ दें' - शेन वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास का फैसला उनपर ही छोड़ गेना चाहिए.

WATSON

By

Published : Oct 14, 2019, 9:03 PM IST

चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और चेन्नई सुपरकिंग्स के हरफनमौला शेन वॉटसन ने कहा कि ये महेन्द्र सिंह धोनी पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास का फैसला करते हैं.

उन्होंने साथ ही कहा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अब भी शानदार तरीके से खेल रहे हैं.

वॉटसन ने कहा, 'धोनी के पास कौशल की कोई कमी नहीं है. ये फैसला हालांकि उन्हें ही करना है. उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वे विकेटों के बीच शानदार तरीके से दौड़ लगाते हैं और विकेटकीपिंग में भी लाजवाब है.

महेंद्र सिंह धोनी

ये भी पढ़े- श्रीलंका और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, सुरक्षा को लेकर एक-दूसरे पर लगाए ऐसे आरोप

वे जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है.'

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ की.

उन्होंने कहा, 'उन्होंने भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है. वे हर फॉर्मेट में अच्छा खेलते हैं. वे अभी जो भी कर रहे हैं, उससे टीम को फायदा हो रहा है और टीम उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रही है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details