मुंबई: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एम एस धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया.
धोनी में आज तक कोई बदलाव नहीं आया है: कार्तिक
कार्तिक ने एक शो पर कहा, "2003-2004 में मैं जब पहली बार उनके साथ ए टूर पर गया था तो वो काफी सरल किस्म के इंसान थे. वो एकदम आराम से रहते थे. वो अभी भी ऐसे ही हैं."
Dinesh kartik and MS Dhoni
दिनेश ने कहा है कि 2003-04 में वो पहले इंडिया-ए टूर में महेंद्र सिंह धोनी के साथ थे और 2003 से आज तक उनमें (धोनी में) कुछ बालों के सफेद होने के सिवाय और कुछ नहीं बदला है. कार्तिक ने बताया कि जब वो पहली बार धोनी से मिले थे तो वो काफी सरल इंसान थे और वो आज भी वैसे ही हैं.