हैदराबाद : महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह रावत की लव लाइफ और शादी की कहानी पूरी फिल्मी है. किसी आम बॉलीवुड फिल्म की तरह दोनों बचपन में मिले और फिर बिछड़ गए. सालों बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई. दोनों ने एक दूसरे के साथ करीब तीन साल तक लंबा डेटिंग रिलेशन रखा और फिर 4 जुलाई 2010 को सात जन्मों के बंधन में बंध गए. आज दोनों की शादी के 9 साल पूरे हो चुके हैं.
होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की
साक्षी सिंह रावत का 19 नवंबर 1988 को असम के तिनसुकिया शहर में हुआ है. उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है. साक्षी ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के वेलहम गर्ल्स स्कूल से की है. इसके बाद नौकरी के सिलसिले में उनके पिता आर के सिंह और मां शीला सिंह रांची शिफ्ट हो गए. वहीं पर साक्षी ने होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की.
एमएस धोनी और साक्षी अपनी बेटी जीवा के साथ धोनी और साक्षी ने अपनी पढ़ाई एक साथ की
धोनी के पिता पान सिंह और साक्षी के पिता आर के सिंह रांची में कंपनी मेकॉन में साथ काम करते थे. इसी दौरान रांची के जवाहर विद्या मंदिर में कुछ समय के लिए धोनी और साक्षी ने अपनी पढ़ाई एक साथ की थी. हालांकि धोनी स्कूल में सीनियर थे. साक्षी के पिता को नौकरी के सिलसिले में रांची छोड़ना पड़ा.
एमएस धोनी और साक्षी अपनी बेटी जीवा के साथ
कोलकाता में हुई मुलाकात
साल 2007 में टीम इंडिया के साथ धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता पहुंचे थे. यहां के एक होटल में धोनी के दोस्त युद्धजीत दत्ता ने साक्षी से मुलाकात करवाई. मुलाकात के बाद दोनों करीब तीन साल तक डेट करते रहे. आखिरकार साक्षी और धोनी ने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला लिया. देहरादून के एक होटल में 3 जुलाई को दोनों की सगाई हुई और अगले दिन शादी हो गई.
शादी के दौरान एमएस धोनी और साक्षी संजय मांजरेकर और जड़ेजा के बीच छिड़ी जुबानी जंग, सोशल मीडिया में आए आमने-सामने
फिलहाल अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे धोनी ने हमेशा की तरह सबको चौंकाते हुए इस विश्वकप के अपने आखिरी मैच में रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है. पीटीआई का दावा है कि धोनी इस वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे. वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही वह संन्यास का ऐलान कर देंगे.