मुंबई :भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने ट्विटर पर अपनी पत्नी के श्रद्धा के साथ तस्वीर शेयर कर खुशखबरी दी है कि वे जल्द पिता बनने वाले हैं. इस फोटो में श्रद्धा का बेबी बंप नजर आ रहा है. आपको बता दें कि उनकी पत्नी फेमिना मैगजीन के लिए काम करती हैं. दोनों बचपन के दोस्त हैं और उनकी शादी साल 2015 में हुई थी.
भारतीय गेंदबाज के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, ट्वीट कर दी खुशखबरी - भारतीय क्रिकेट टीम
तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए जानकारी दी है कि वे जल्द पिता बनने वाले हैं.
DHAWAL
यह भी पढ़ें- एक क्लिक में देखें, आज खेल जगत में क्या है खास
धवल अब तक देश के लिए 12 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 19 विकेट लिए हैं. 34 रन देकर चार विकेट लेना उनका बेस्ट स्कोर रहा है. उन्होंने दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें वे तीन विकेट ले चुके हैं.