दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनुष्का-धनश्री ने साथ में किया था RCB को चीयर, चहल की मंगेतर ने शेयर की सेल्फी - DHANASHREE VERMA AND ANUSHKA SHARMA

धनश्री वर्मा ने अनुष्का शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके अलावा पार्थिव पटेल भी नजर आ रहे हैं.

धनश्री वर्मा ने अनुष्का और पार्थिव के साथ ली सेल्फी
धनश्री वर्मा ने अनुष्का और पार्थिव के साथ ली सेल्फी

By

Published : Oct 18, 2020, 7:52 AM IST

शारजाह :शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसे देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा भी पहुंची थीं. मैच के बाद धनश्री ने सेल्फी शेयर की थी. इस फोटो में वे अनुष्का और पार्थिव पटेल के साथ नजर आ रही हैं.

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा

फोटो में अनुष्का का बेबी बंप भी दिख रहा है. अनुष्का ने ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी है. धनश्री ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा - हैप्पी लोग, मेरे पहले मैच के कुछ अच्छे मोमेंट्स. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को बधाई.

मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में बैंगलोर ने सात विकेट से जीत दर्ज कर ली है. राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बैंगलोर के सामने उन्होंने 178 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बैंगलोर हासिल करने में सफल रही.

धनश्री वर्मा ने अनुष्का और पार्थिव के साथ ली सेल्फी

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स के ओपनर रॉबिन उथप्पा ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 22 गेंदों पर 41 रन बनाए. बेन स्टोक्स और संजू सैमसन आज बल्ले के साथ फ्लॉफ रहे, बेन ने केवल 15 रन और संजू ने 9 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ ने 57 रन बना कर कप्तानी पारी खेली. जोस बटलर (24) और जोफ्रा आर्चर (2) भी जल्दी पेवेलियन लौटे. राहुल तेवतिया एक बार फिर 19 रन बना कर नाबाद रहे.

वहीं, आरसीबी के गेंदबाजों को छह विकेट मिले. क्रिस मॉरिस ने शानदार गेंदबाजी की, चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 26 रन देकर चार विकेट लिए. साथ ही युजवेंद्र चहल ने भी चार ओवर में 34 रन दिए और दो विकेट लिए. वॉशिंग्टन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी और शाहबाज अहमद को एक भी विकेट नहीं मिला.

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा

फिर 178 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी के बल्लेबाज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. देवदत्त पडिकल (35), एरॉन फिंच (14) बड़ी साझेदारी कायम न कर सके. विराट कोहली अर्धशतक से चूके और 43 रन बना कर लौटे.

एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए और नाबाद भी लौटे. गुरकीरत मान ने भी एबी का काफी साथ दिया और वे 19 रन बना कर नाबाद रहे.

राजस्थान के तीन गेंदबाजों ने एक-एक विकेट निकाले. श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी और राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट चटकाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details