ढाका: सौम्य सरकार (नाबाद 62) और लिटन दास (59) की अर्धशतकीय पारियों के बाद अमिनुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान की शानदार गेंदबाजी से बांग्लादेश ने सोमवार को यहां शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 48 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 200 रन का स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 19 ओवर में 152 रन पर आउट कर दिया.
बांग्लादेश क लिए इस्लाम और मुस्ताफिजुर ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि सैफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन और आफिफ हुसैन ने एक-एक विकेट लिया.
जिम्बाब्वे का टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने को बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (41) और लिटन ने 10.2 ओवर में 92 रन की साझेदारी कर गलत साबित कर दिया.