दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीकी डेवोन कॉन्वे को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अनुबंधित खिलाड़ियों में किया शामिल - काइल जैमीसन

भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर काइल जैमीसन और स्पिनर एजाज पटेल को भी एलीट वर्ग में रखा गया है. कोलिन मुनरो और जीत रावल को सूची से बाहर कर दिया गया है.

Devon Conway
Devon Conway

By

Published : May 15, 2020, 11:06 AM IST

वेलिंगटन: दक्षिण अफ्रीका में जन्में डेवोन कॉन्वे को तीन साल देश में बिताने के अनिवार्य नियम से पहले ही न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया है क्योंकि मुख्य कोच गेविन लार्सन को लगता है कि उनकी शानदार फार्म को नजरअंदाज करना मुश्किल है.

यह 28 वर्षीय बल्लेबाज हालांकि अगस्त तक टीम में चयन की पात्रता हासिल नहीं कर पाएगा लेकिन वह न्यूजीलैंड के 20 अनुबंधित क्रिकेटरों में शामिल तीन नए खिलाड़ियों में से एक है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ श्रृंखला के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले आलराउंडर काइल जैमीसन और स्पिनर एजाज पटेल को भी एलीट वर्ग में रखा गया है.

कोलिन मुनरो और जीत रावल को सूची से बाहर कर दिया गया है जबकि टॉड एस्टल ने जनवरी में संन्यास ले लिया था. बाए हाथ के बल्लेबाज कॉन्वे 2017 में न्यूजीलैंड में बस गए थे और तब से उन्होंने तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी सूची में शीर्ष पर रहे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर जब वह टीम में चयन की पात्रता हासिल करेंगे तो फिर टेस्ट सलामी बल्लेबाज रावल और सीमित ओवरों के बल्लेबाज मुनरो के लिए जगह नहीं बचेगी.

डेवोन कॉन्वे

लार्सन ने कहा, "डेवोन की पिछले दो सत्र से तीनों प्रारूपों में शानदार फार्म को नजरअंदाज करना मुश्किल था. वह बल्लेबाजी में बहुत अच्छा विकल्प है."

न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ी इस प्रकार हैं : टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, जेम्स नीशाम, अजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, केन विलियमसन, विल यंग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details