नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल अगर अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं और अनुशासन में रहते हैं तो सफल करियर बना सकते हैं.
पडिकल फिटनेस पर ध्यान देंगे तो लंबा खेलेंगे : वेंकटेश प्रसाद - IPL news
20 साल का ये युवा खिलाड़ी IPL-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहा है और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 32.46 की औसत से अभी तक 422 रन बनाए हैं.
devdutt Padikal should focus on Fitness to play in the long run says venkatesh prasad
20 साल का ये युवा खिलाड़ी IPL-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहा है और इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 32.46 की औसत से अभी तक 422 रन बनाए हैं.