कार्डिफ:श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप में हार झलने के बावजूद अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की.
मैच में एक समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 144 रन था, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने वापसी की और 180 के कुल योग तक पहुंचते-पहुंचते विपक्षी टीम के आठ विकेट गिरा दिए.
नैब ने मुकाबले के बाद कहा,"दिन की शुरुआत में गेंदबाजों ने सही इलाके में गेंदबाजी नहीं की. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही और विपक्षी टीम ने पहले 10 आवरों में बहुत तेजी से रन बनाए, लेकिन नबी ने अच्छी गेंदबाजी की. विकेट बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं थी ओर इसलिए हमने गेंदबाजों से कहा कि गेंद को जोर से पिच पर पटके. बीच के ओवरों में हमारे गेंदबाजों ने वापसी की."