दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दिल्ली वायु प्रदूषण के बावजूद भारत-बांग्लादेश मैच में नहीं होगा कोई बदलाव

दिवाली के बाद दिल्ली की एयर क्वॉलीटी में आई गंभीर गिरावट के बावजूद भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Firoz shah Kotla after diwali

By

Published : Oct 28, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 10:22 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली में रविवार रात को दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है वहीं एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में वायु प्रदूषण का स्तर 999 दर्ज किया गया.

इसके बावजूद रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

देखिए वीडियो

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच इसी मैदान पर खेला जाएगा.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत में कहा कि वायु प्रदूषण के बावजूद मैच अपने तय कार्यक्रम पर होगा.

उन्होंने कहा, "पहले टी-20 मैच के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा. हमें लगता है कि इस समय राजधानी का वायु प्रदूषण ठीक नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ये ठीक हो जाएगा."

दिवाली के बाद फिरोज शाह कोटला

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मापदंडों के अनुसार, एक्यूआई का स्तर अगर 0 से 50 के बीच में हो तो अच्छा, 51 से 100 के बीच में हो तो संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम जबकि 301 से 400 तक के बीच में हो तो खराब माना जाता है.

बता दें कि 2017 में श्रीलंका की टीम इसी समय भारत दौरे पर थी जब मैच के दौरान श्रीलंका के खिलाड़ी कोटला में बुरी एयर क्वॉलीटी के चलते हाफ्ते नजर आए थे. जिसके बाद कुछ खिलाड़ियों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मास्क पहनकर खेलने के लिए कहा गया था.

Last Updated : Oct 28, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details