दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL-13 : देशपांडे, यादव दिल्ली कैपिटल्स में कमाना चाहते हैं बड़ा नाम - Rishabh Pant

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई के राइट-आर्म मीडियम बॉलर तुषार देशपांडे और तेंज गेंदबाज ललित यादव को आईपीएल नीलामी में 20-20 लाख रुपये में खरीदा है.

देशपांडे और यादव
देशपांडे और यादव

By

Published : Sep 4, 2020, 4:26 PM IST

दुबई: किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी टूर्नामेंट में पदार्पण करना एक बड़ा पल होता है. दिल्ली कैपिटल्स के तुषार देशपांडे और ललित यादव जब इस साल आईपीएल में खेलेंगे तो दोनों अपने करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में 20-20 लाख रुपये में खरीदा है.

देशपांडे ने आईसीसी अकादमी में टीम के नेट सेशन के बाद कहा, "ये मेरा पहला आईपीएल है तो ये मेरे लिए विशेष है. लेकिन मेरे लिए ये ज्यादा विशेष इसलिए है कि मैं वो सब चीजें कर रहा हूं जो मैं करना चाहता हूं और वो है गेंदबाजी. मैं आखिरकार छह महीने बाद गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए ये अलग चुनौती है."

दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर तुषार देशपांडे

उन्होंने कहा, "यहां सभी गेंदबाज मेरे सीनियर हैं और उनके पास आईपीएल का अनुभव भी है. ये मेरे लिए शानदार मौका है जब तक मुझे पदार्पण करने का मौका मिलेगा तब तक मुझे उनसे कुछ सीख मिल चुकी होगी औ उम्मीद है कि उससे मुझे मदद मिले."

विजय हजारे ट्रॉफी के साथ तुषार देशपांडे

वहीं 23 साल के ललित यादव दिल्ली कैपिटल्स के कुछ खिलाड़ियों के साथ पहले भी खेल चुके हैं. वो 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिए तैयार हैं.

ललित ने कहा, "मैं घरेलू क्रिकेट से कुछ खिलाड़ियों को पहले से ही जानता हूं, जैसे ईशांत भइया, शिखर भइया, ऋषभ पंत और अब मैं बाकी लोगों को भी जान रहा हूं. मेरे जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल काफी बड़ा मौका है और मेरी कोशिश है कि मैं अपने प्रदर्शन से अच्छा कर सकूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details