दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डिविलयर्स और वसीम जाफर ने की भारत की 'अविश्वसनीय' श्रृंखला जीत की तारीफ

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकेट के पंडितों को अपनी चतुराई के साथ ट्रोल किया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को देखकर हैरान थे.

Depth of Indian cricket is scary: De Villiers, Jaffer hail India's 'unbelievable' series win
Depth of Indian cricket is scary: De Villiers, Jaffer hail India's 'unbelievable' series win

By

Published : Jan 19, 2021, 5:54 PM IST

ब्रिस्बेन [ऑस्ट्रेलिया]:दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों ने अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली टीम की प्रशंसा की, जिसने मंगलवार को द गाबा में इतिहास लिखा. पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर अंतिम टेस्ट में सभी बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.

जबकि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने क्रिकेट के पंडितों को अपनी चतुराई के साथ ट्रोल किया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को देखकर हैरान थे.

ये भी पढ़े:माइकल वॉन ने खुद को किया ट्रोल, सीरीज से पहले भारत को 0-4 से हारने की कही थी बात

डिविलियर्स ने ट्वीट कर लिखा, "क्या टेस्ट मैच था? भारतीय क्रिकेट की गहराई बहुत डराती है. @ RishabhPant17, स्वीट नंबर 17, युवा खिलाड़ी, अपने बेस्ट पर टेस्ट क्रिकेट."

वहीं वसीम जाफर ने कहा, "(ऑस्ट्रलिया की टीम से) तो इस बार क्या बहाना है? पोंटिंग, वॉर्न और मेक्ग्रा नहीं खेल रहे थे?"

केवल क्रिकेटर्स ही नहीं, यहां तक ​​कि इंग्लैंड के फुटबॉलर हैरी केन भी ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज देखने के लेकर रोमांचित थे. केन ने ट्वीट किया, "@BCCI द्वारा अविश्वसनीय टेस्ट सीरीज जीत! हर टेस्ट मैच काफी रोमांचक था! #IndiavsAustralia,"

ये भी पढ़े:पंत की पारी ने मुझे बेन स्टोक्स की याद दिला दी: जस्टिन लैंगर

भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने रहाणे की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी वापसी करार दिया. पूर्व इंग्लैंड के क्रिकेटर माइकल एथर्टन ने भी मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट के खेल को याद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details