मुंबई: 26 साल के श्रेयस अय्यर पुणे में 23 मार्च को खेले गए पहले एकदिवसीय में जॉनी बेयरस्टो के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हुए थे. चोटिल होने के बाद वो काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''श्रेयस (अय्यर) के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा.''
अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे. उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था. चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है.