दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आठ अप्रैल को होगी श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी - 26 साल के श्रेयस अय्यर

कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के आखिरी दो मैच और इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सर्जरी आठ अप्रैल को होगी.

Skipper Shreyas Iyer
Skipper Shreyas Iyer

By

Published : Apr 2, 2021, 1:59 PM IST

मुंबई: 26 साल के श्रेयस अय्यर पुणे में 23 मार्च को खेले गए पहले एकदिवसीय में जॉनी बेयरस्टो के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हुए थे. चोटिल होने के बाद वो काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''श्रेयस (अय्यर) के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा.''

अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे. उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था. चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है.

अय्यर ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, ''वे कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा.'' उन्होंने कहा, ''मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं. आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया.''

ये भी पढ़ें- आईपीएल-14 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनाए गए पंत

अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी. नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details