नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीते सीजन में दमदार प्रदर्शन कर अपनी किताब सुधारने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लीग के आगामी सीजन के लिए अपने रीटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हनुमा विहारी और दक्षिण अफ्रीकी टीम का हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मौरिस को दिल्ली ने रिलीज कर दिया है. टीम ने विंडीज के कीमो पॉल और नेपाल के संदीप लामिछाने पर भरोसा जताया है.
दिल्ली ने जो भारतीय खिलाड़ी रिटेन किए हैं उनमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, हर्षल पटेल, आवेश खान के नाम शामिल हैं. इन सभी के साथ दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब से रविचंद्रन अश्विन और राजस्थान रॉयल्स से अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में ट्रेड किया है.
विहारी के अलावा इन दिग्गजों को भी दिल्ली कैपिटल्स ने किया रिलीज - indian premier league
दिल्ली कैपिटल्स ने हनुमा विहारी, क्रिस मौरिस, कोलिन इनग्राम, कोलिन मुनरो, जलज सक्सेना, मनजोत कालरा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह और बंडारू अयप्पा को रिलीज कर दिया है.
HANUMA VIHARI
यह भी पढ़ें- Happy B'day: उतार-चढ़ाव से भरा रहा सानिया मिर्जा की जिंदगी, आज हुई 33 वर्ष की
दिल्ली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) धीरज मल्होत्रा ने एक बयान में कहा, "मैं उन सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्हें हमने आज रिलीज किया है. साथ ही मैं उन सभी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं."