दुबई: आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच विजय दहिया लीग के 13वें सीजन में टीम के अब तक के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराकर आईपीएल-13 में ये लगातार तीसरी जीत दर्ज की है और इसके साथ ही उसने छह मैचों में पांच जीत दर्ज करते हुए 10 अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.
दहिया ने कहा, "ये एक टीम खेल है जो अलग अलग खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है. आप अपनी भूमिका में खेलते हैं. अपने हिस्सा का खेल खेलते हैं और कभी कभी बहुत ही अद्भुत प्रदर्शन करते हैं और यही पूरी टीम का सार होता है."
उन्होंने कहा, "यही एक टीम होती है. हमारी टीम के लड़के इस वक्त ऐसी ही कुछ करते नजर आ रहे हैं. मेरा मतलब है कि हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं. हर एक मैच में आप देखेंगे कि कोई दूसरा खिलाड़ी सामने आकर बेहतरीन प्रदर्शन करता है. यही हमारी टीम की सबसे अच्छी क्वालिटी है."
कैफ, रिकी पोंटिग और विजय दहिया दहिया का मानना है कि अगर उनकी टीम अपनी ताकत के हिसाब से खेलती है तो वो लीग में किसी भी टीम को हरा सकती है.
सहायक कोच ने कहा, "टूर्नामेंट में हमारे सामने जो भी टीम होती है हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हां ज्यादा से ज्यादा जोर अपने आप की मजबूती पर ही देते हैं. हम जो कुछ भी नेस्ट में अभ्यास करते हैं और टीम की बैठक में बात होती है उसको मैदान पर करना ही लक्ष्य होता है. अगर हम ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वही हासिल होगा जिसकी चाहत है."
टूर्नामेंट में लगातार मैच खेलने को लेकर दहिया ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि हर मैच के साथ चुनौतियां बढ़ती जाएगी. हर मैच के बाद दुबई जाने के लिए दो घंटे की यात्रा यही सबसे बड़ी चुनौती होती है. वर्ना भारत में आप जल्दी से मैच खेलकर होटल पहुंच जाते हैं, इसके बाद आपको दूसरे शहर की यात्रा करनी होती है. तो भारत की तुलना करने पर ये हमारे शरीर पर थोड़ा कम प्रभाव डालता है."
मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले अगले मैच को लेकर दहिया का मानना है कि उनकी टीम अपनी ताकतों के हिसाब से खेलेगी.
दहिया ने कहा, "मुझे लगता है कि एक कड़ा मुकाबला होने वाला है क्योंकि लगातार मैच खेल रहे हैं. और पिछले दो मैच हमारे लिए बड़े रहे हैं. मुंबई एक विश्व स्तरीय टीम है और इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कई सारे खिताब जीते हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि उनके खिलाफ ये एक अच्छा मैच होगा."