मुंबई :सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सहित दिल्ली कैपिटल्स टीम के कुछ सदस्य इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी चरण के लिये यहां टीम के होटल में इकट्ठे हुए.
इस ग्रुप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर भी शामिल हैं. अश्विन और अक्षर ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था.
नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे. ये चोट उन्हें हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला के दौरान लगी थी.