नई दिल्ली :कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स के भारतीय खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले गुरुवार (20 अगस्त को) को मुंबई में इकट्ठा हुए. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले पांच महीने देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित अपने घरों में बिताने वाले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी अलग-अलग समूहों में मुंबई पहुंचे. उन्होंने इस बीच सुरक्षा के सभी उपाय अपनाए. दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीगों में से एक इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है.
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की उन चुनिंदा टीमों से एक है, जिसके नाम अब तक एक भी आईपीएल खिताब दर्ज नहीं हुआ है. पिछले सीजन में मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था. आईपीएल की इस युवा टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. टीम हालांकि दुर्भाग्यशाली रही और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी.
दिल्ली कैपिटल्स टीम ने इस बार अपनी टीम में शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसके अलावा दिल्ली ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए टीम ने 4.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई. नीलामी से पहले टीम ने कई सारे बदलाव भी किए और कुछ खिलाड़ियों की ट्रेडिंग के साथ रिटेन और रिलीज भी किया. इस साल दिल्ली कैपिटल्स में अजिंक्य रहाणे और अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं.