दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल के लिए दुबई पहुंचे दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग - संयुक्त अरब अमीरात

आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं.

Delhi Capitals coach Ponting
Delhi Capitals coach Ponting

By

Published : Aug 27, 2020, 2:09 PM IST

दुबई : दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे और फिर तुरंत ही छह दिन के अनिवार्य आइसोलेशन पर चले गए.

पोंटिंग ने यहां पहुंचने के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ''अगले छह दिनों में मैं यही देखूंगा, होटल में आधिकारिक आइसोलेशन चल रहा है.'' इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से रवाना होते हुए लिखा था, ''इस मुश्किल दौर में परिवार को छोड़ना बेहद मुश्किल है लेकिन अगला पड़ाव दुबई होगा.''

दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के संकट को देखते हुए आईपीएल को इस बार यूएई में आयोजित किया जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी और अन्य सहयोगी स्टाफ 23 अगस्त को ही यूएई पहुंच गए थे.

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. 40 साल के हैरिस 19 सितंबर से शुरू होने जा रही लीग आगामी सीजन के लिए यूएई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स के नवनिर्वाचित गेंदबाजी कोच हैरिस ने कहा, "मैं आईपीएल में वापसी करने से खुश हूं. मेरे लिए ये एक बड़ा मौका है कि मैं प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी उठाने में टीम का योगदान कर सकूं. दिल्ली कैपिटल्स के पास एक प्रभावशाली गेंदबाजी क्रम है और मैं अब उनके साथ काम शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकता."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस

फ्रेंचाइजी ने कहा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स हॉप्स पारिवारिक कारणों के चलते यूएई की यात्रा नहीं कर सकेंगे, जिसके कारण इस बार वो गेंदबाजी कोच की भूमिका नहीं निभा पाएंगे. वो 2018 और 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम के गेंदबाजी कोच थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details