मुंबई :दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल शनिवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी नुकसानदायर साबित हो सकता है क्योंकि राष्ट्रीय टीम के लिए उन्होंने हाल ही में खेला था और वे अच्छी लय में थे.
दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, "दुर्भाग्य से अक्षर पॉजिटिव आए हैं. वो आइसोलेशन में हैं और सभी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हैं."
गौरतलब है कि उनसे पहले एक और आईपीएल खिलाड़ी का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था. इससे पहले केकेआर के नितीश राणा पॉजिटिव पाए गए थे.