नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होनी है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इससे पहले ही फ्रेंचाइजियां के बीच लड़ाई शुरू हो गई. ये लड़ाई किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच की है. दोनों फ्रेंचाइजी लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अपना दूसरा घरेलू मैदान बनाने पर तुली हुई हैं.
इस मामले पर इकाना ग्रुप के चेयरमैन उदय सिन्हा ने एक मीडिया हाउस से कहा, "हम पंजाब और दिल्ली दोनों से बात कर रहे हैं और हम अभी फैसले पर नहीं पहुंचे हैं. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि ये किस तरह का मोड़ लेता है साथ ही हमें बीसीसीआई और यूपीसीए के हितों को भी ध्यान में रखना होगा."
सिन्हा से जब पूछा गया कि उनके स्टेडियम के लिए फ्रेंचाइजियों की लड़ाई उन्हें कैसी लग रही है? तो उन्होंने कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है.