हैदराबाद : विराट कोहली की अगुआई वाली टीम ने 2008 चरण से दबदबा बनाना शुरू किया था और तब से जूनियर क्रिकेट सर्किट पर ये बरकरार है. भारत श्रीलंका के खिलाफ रविवार से अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
भारतीय अंडर-19 विश्व कप टीम जापान और नाइजीरिया भी विश्वकप में शामिल
टूर्नामेंट में भाग ले रही अन्य टीमों पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यू जीलैंड में भविष्य के सितारे होंगे. लेकिन जापान और नाइजीरिया की मौजूदगी से निश्चित रूप से एक दिलचस्पी बनेगी.
पहले मैच में अफगानिस्तान ने अफ्रीका को हराया
टूर्नामेंट मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच शुक्रवार को हुए मुकाबले से शुरू हो गया है. डायमंड ओवल मैदान पर शुक्रवार को खेले गए विश्व कप के पहले मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया, आसान से लक्ष्य को अफगानिस्तान अंडर-19 टीम ने 25 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर विश्व कप की विजयी शुरुआत की. दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवरों में 129 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके बाद अगले दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज मुकाबला खेला जाएगा.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट ऑस्ट्रेलिया के पास भी अनुभवी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में भी भारत की तरह कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले ही सीनियर स्तर के क्रिकेट में खेल चुके हैं जिसमें पूर्व खिलाड़ी इयान हार्वे का भतीजा मैंकेजी हार्वे भी शामिल हैं जो दो लिस्ट ए और 13 टी20 मैच खेल चुके हैं. इसी तरह इंग्लैंड के पास बेन चार्ल्सवर्थ हैं जिन्हें 11 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव है. उनके कुछ और साथी भी अपने देशों के लिए खेल चुके हैं.
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप ट्रॉफी जापान को भारत, न्यू जीलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. इसमें ज्यादातर दक्षिण एशियाई खिलाड़ी मौजूद हैं जैसे तुषार चतुर्वेदी, युगंधार रेतारेकर, ईशान फर्तयाल, देबाशीष साहू. ये सभी काजुमाशा ताकाहाशी, मासाटो मोरिटा और शु नोगुची की मदद करेंगे.
मां बनने के बाद सानिया मिर्जा की धमाकेदार वापसी, जीता होबार्ट इंटरनेशनल का खिताब
नाईजीरियाई टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड वाले मुश्किल ग्रुप में मौजूद हैं. इसमें स्थानीय खिलाड़ी सिलवेस्टर ओकपे, ओचे बोनीफेस, इफिनयिचुक्वु उबोह और ओलेयिंका ओलालये शामिल हैं.