नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होना सपने के सच होने जैसा है. दीप्ति को शनिवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर वर्चुअल समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है.
दीप्ति ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, 'मैंने शुरू से ही कड़ी मेहनत की है और मेरे परिवार ने भी मुझे पूरा सपॉर्ट किया. मैं इस दिन की प्रतीक्षा कर रही थी और आज मुझे यह अवॉर्ड मिला. यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है.'
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद खिलाड़ी की जिम्मेदारी देश के लिए और भी बेहतर करने के लिए बढ़ जाती है. यह मेरा सपना था कि किसी दिन मैं इस पुरस्कार से सम्मानित की जाऊं."
कोरोना वायरस महामारी के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने शनिवार को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय खेल और साहसिक पुरस्कार-2020 प्रदान किए. देश के 74 खिलाड़ियों, ऐथलीटों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 115वीं जयंती पर सम्मानित किया गया.