सूरत: भारत की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने गुजरात के सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भुमिका निभाई. महिला ऑफ स्पिनर ने चार ओवरों के अपने पूरे कोटे में 4/8 के जादुई आंकड़े के साथ वापसी की, जिसमें से तीन ओवर रनहीन थे.
दिलचस्प बात ये है कि ये पहला मौका है जब किसी भारतीय ने एक टी-20 मैच में इतने मेडन ओवर डालें हो.
दीप्ति ने मैच में फेंकी गई अपनी 19 वीं गेंद पर पहला रन दिया. इन ओवरों में से दो विकेट मेडन थे, जबकि 9वें ओवर में दीप्ति ने दो लगातार और 14वें ओवर में एक विकेट लिया.