दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न धोनी न कोहली, इस क्रिकेटर को पसंद करती हैं दीपिका पादुकोण - भारतीय क्रिकेट टीम

दीपिका पादुकोण खुलासा किया है कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर राहुल द्रविड़ हैं. दीपिका का कहना है कि वो एक इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिसको शायद ही कोई पसंद न करता हो.

DEEPIKA PADUKONE
DEEPIKA PADUKONE

By

Published : Dec 12, 2019, 8:11 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में बात की है. भारतीय क्रिकेट टीम के 'द वॉल' यानी राहुल द्रविड़ उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं. उन्होंने द्रविड़ और बाकी क्रिकेटर्स में अंतर भी बताया, और उनके बारे में ये बात राहुल को खास बनाती है.

राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के जेंटलमेन के नाम से जाने जाते थे. उन्होंने खुद और अपने खेल को बहुत सलीके से संभाला था. वो एक इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिसको शायद ही कोई पसंद न करता हो. दीपिका को राहुल के बारे में ये बात पसंद है कि वे सेलेब्रिटी होने के बावजूद भी बहुत अच्छे तरीके से खुद को संभालते हैं. साथ ही द्रिवड़ और दीपिका दोनों ही बेंगलुरू से हैं इसलिए भी दीपिका को रोहुल पसंद हैं.

राहुल द्रविड़
दीपिका ने बताया,"राहुल द्रविड़ मेरे ऑलटाइम फेवरेट हैं. ये इसलिए नहीं क्योंकि उन्होंने गेम में क्या किया बल्कि इसलिए कि उन्होंने बाहर क्या किया. वो मेरे लिए वो व्यक्ति हैं जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है और वो बेंगलुरू से भी हैं."

यह भी पढ़ें- WTA ने एश्ले बार्टी को चुना साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण फिल्म इंडट्री में इस वक्त काफी ट्रेंड कर रही हैं. उनको फैंस से अपनी फिल्म 'छपाक' के ट्रेलर के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इस फिल्म में वे एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका अदा कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details