दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुपर लीग टी-20 : मंधाना की टीम वेस्टर्न स्टॉर्म से जुड़ी दीप्ति शर्मा - महिला टी 20

इंग्लैंड में आयोजित होने वाली महिला टी 20 प्रतियोगिता सुपर लीग की टीम वेस्टर्न स्टॉर्म से भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने हाथ मिला लिया है.

दीप्ति शर्मा

By

Published : Jun 29, 2019, 1:34 PM IST

नई दिल्ली:भारत की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित सुपर लीग महिला टी 20 प्रतियोगिता में वेस्टर्न स्टॉर्म टीम की ओर से खेलेंगी.


दीप्ति को राष्ट्रीय टीम की उनकी साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना का साथ मिलेगा जो पहले से ही इस टीम का प्रतिनिधित्व करती है.

वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए मंधाना

वेस्टर्न स्टॉर्म ने शुक्रवार को अपने वेबसाइट पर इस 21 साल की दीप्ति से करार करने की घोषणा की.

भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा


दीप्ति ने कहा,"मैं सुपर लीग में खेलने की चुनौती का इंतजार कर रही हूं. हर खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा के साथ और उसके खिलाफ खेलना चाहता है. इससे मुझे ऐसा करने का मौका मिलेगा."

उन्होंने कहा,"मैंने स्मृति से वेस्टर्न स्टॉर्म के बारे में अच्छी बातें सुनी हैं और मैं मैदान पर टीम की सफलता में योगदान देने का इंतजार कर रहीं हूं."

आपको बता दें दीप्ति ने 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 22.92 की औसत से 28 विकेट चटकाए है. उन्होंने 48 एकदिवसीय में 27.39 की औसत से 56 विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी करते हुए 41.81 की औसत से रन बनाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details